कोहरे के कारण 48 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

खबर शेयर करें -

देहरादून। कोहरे के चलते देहरादून सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने कोहरे की वजह से 48 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। इनमें से कई ट्रेनें उत्तराखंड के विभिन्न शहरों को जोड़ती हैं।
उपासना और जनता एक्सप्रेस रद्द
देहरादून रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस और वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक के लिए निरस्त कर दी गई हैं। इन ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड की अन्य ट्रेनें भी प्रभावित
मुरादाबाद मंडल की 48 निरस्त ट्रेनों में उत्तराखंड में चलने वाली 20 प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें ऋषिकेश से चलने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस और उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, काठगोदाम-हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, अमृतसर वीकली एक्सप्रेस, लालकुआं वीकली एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस और टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस भी निरस्त की गई हैं।
यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी
ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कत हो रही है। कई यात्रियों ने पहले से ही टिकट बुक करवा रखे थे, जिन्हें अब रद्द करवाना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अन्य परिवहन साधनों का उपयोग करने की सलाह दी है।
कोहरे के कारण सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया फैसला
रेलवे प्रशासन ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन सुरक्षित नहीं रहता है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। रेलवे प्रशासन लगातार मौसम की स्थिति पर नजर रख रहा है और जैसे ही स्थिति में सुधार होगा, ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें