मांगों के लिए अल्मोड़ा में संघर्ष समिति का 31वें दिन भी धरना जारी

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति का विभिन्न मांगों को लेकर 31वे दिन भी धरना जारी रहा। विभिन्न वार्डों के  लोगों ने संघर्ष समिति की विभिन्न मागों को लेकर चल रहे धरने को समर्थन दिया। संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा, जब तक मांग पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा। सीवर लाइन की एसआईटी जांच आंदोलनकारियों की मुख्य मांग है।

धरने में सयोंजक विनय किरौला, अध्यक्ष दीप चंद्र पाण्डे, चेतना पंत, गीता पाण्डे, मीनू पंत, गीता पंत, नीरजा चैहान, सुधा उप्रेती, माया बिष्ट, शम्भू दत्त बिष्ट, डी0सी0पाण्डे, भुवन चंद्र कांडपाल,  पीसी पाण्डे, भुवन चंद्र कांडपाल, पीएस रावत, दीपांशु कपिल, भावना लोहनी, ममता बोरा, नीतू वर्मा, मीनू, भगवती जोशी, प्रभा बोरा, माधवी देवी, हेमा पांडे, गीता पाण्डे, उमा जोशी, दीपाली पाण्डे, लावण्य पंत, भूपेंद्र मोहन पंत, सुमित नज्जौन, रमेश चंद्र पाण्डे, दीपाली पाण्डे, स्नेहलता जोशी, कंचन, मुन्नी बिष्ट, तनुजा पंत, मनीषा पंत, मेघना पंत, कमला दरम्वाल,  अर्चना खोठरी, वृंदा जोशी, वृंदा जोशी, मुकेश पंत, जानकी सिराडी, कविता सिराडी, हेमा सिराडी, तनुजा सिराडी, भगवती डोगरा, उमा अलमिया, सरस्वती देवी, दीपा बिष्ट, राशि जेसवाल, अर्चना पंत आदि बैठे।

सम्बंधित खबरें