ऋषिकेश। आवास-विकास स्थित शिवा एन्क्लेव में एके फाइट क्लब की ओर से कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें येलो से लेकर ब्लैक बेल्ट तक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रतिभा के आधार पर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।
रविवार को जगन्नाथ आश्रम ऋषिकेश में बेल्ट परीक्षा के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जगन्नाथ आश्रम के पीठाधीश्वर अध्यक्ष महंत लोकेश दास ने खिलाड़ियों को प्रशस्तिपत्र प्रदान किए। खिलाड़ियों से भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पदक जीतने को उम्मीद जताई।
क्लब के मुख्य प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में रीवा, साहिल, आयुष, रुद्राक्ष, अनंत, विजय, मायरहा तलवार ने येलो बेल्ट, शुभान, मानव, राधिका, वृषांक, देवर्ष, अथर्व, शिवांश ने ब्लू बेल्ट, ऐश्विका, आराध्या, शाश्वत, अक्षत ने ऑरेंज बेल्ट, अनिका, रोहन, रिहल, धृति ने ग्रीन बेल्ट, माही, विवांस, अभिनव, उज्जवल, रमन, आरुष ने पर्पल बेल्ट व ओजस ने ब्राउन बेल्ट हासिल की। इस मौके पर अंशुल पाल, कोच नवीन राणा, सिद्धार्थ, दिनेश राणा, पारुल बरथवाल आदि मौजूद रहे।