नैनीताल में 24 घंटे से मूसलाधार बारिश : गौला, कोसी और नन्धौर नदी भी उफान पर

खबर शेयर करें -

नैनीताल । पिछले 24 घंटे से नैनीताल जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लगातार पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जल भराव और नदियों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है। हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाके में भी भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो कई मोहल्लों में पानी भर गया है। पुलिस और प्रशासन लगातार रिस्पांस टीमों को अलर्ट मोड पर रखे हुए हैं।

डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत का कहना है कि कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में SDRFऔर पुलिस को उपकरणों के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है। जहां से भी मदद के लिए बुलाया जा रहा है वहां तत्काल SDRF की टीम पहुंच रही है। नैनीताल में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। बता दें भूस्खलन की वजह से पांच राज्य मार्ग समेत दो जिला मार्ग और 33 सड़कें बंद हैं।

जिले में पिछले 24 घंटे में 134 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं हल्द्वानी में 118 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है तो कोशियाकुटोली में 114 एमएम, धारी में 105 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं गौला, कोसी और नन्धौर नदी भी उफान पर चल रही है। रामनगर में कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत रामनगर पुलिस द्वारा कोसी नदी के किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने हेतु लगातार अलर्ट किया जा रहा है। सभी यात्रियों और स्थानीय जनता से अपील है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचे तथा तटीय/जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाय एवम सुरक्षित स्थानों में जाकर अपने आप को सुरक्षित रखें। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता हेतु तत्काल डायल 112/9411112979 अथवा 9412087770 पर संपर्क करें।

सम्बंधित खबरें