रुद्रपुर। अवैध खनन और उपखनिज से लदे ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग की ओर से जिले में 22 चेक पोस्ट लगाए गए हैं। इन पोस्ट पर रोजाना खनन वाहनों की राॅयल्टी और ओवरलोड वाहनों की जांच होगी।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के उप निदेशक डॉ. अमित गौरव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कुमाऊं मंडल के ऊधम सिंह नगर व नैनीताल और गढ़वाल के देहरादून व हरिद्वार में चेक पोस्ट लगाने के लिए कैलाश रिवर बैड से पांच साल का अनुबंध किया गया है। चेक पोस्ट पर नियमित रूप से खनन वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए अनुबंधित फर्म ने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। इससे जिले में रॉयल्टी चोरी, अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर रोक लगेगी। फर्म की ओर से हर साल सरकार को 303 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा।