161 प्रशिक्षित जवान आज पुलिस में होंगे शामिल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट से नौ माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर 161 नागरिक पुलिस के जवान उत्तराखंड पुलिस में शामिल होंगे। रविवार को एसडीआरएफ मुख्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में पहली बार नागरिक पुलिस के 161 पुलिस के जवानों को नौ माह का प्रशिक्षण दिया गया है। जवानों को आपदा रेस्क्यू कार्यों के लिए भी दक्ष किया गया है। दीक्षांत समारोह में पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल भी शामिल होंगी।

सम्बंधित खबरें