एलएनटी के एग्जीक्यूटिव के साथ साइबर ठगी : क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर ठग लिए 16.15 लाख रुपए

खबर शेयर करें -

देहरादून। लखवाड़ बांध निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएनटी के एग्जीक्यूटिव के साथ साइबर ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर 16.15 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि लखवाड़ बांध परियोजना की एलएनटी कंपनी में एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात तमिलनाडु निवासी पी मनी भारती कोतवाली आए थे। उन्होंने बताया कि उनके फोन पर करीब दो माह पूर्व किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन एप भेजा था। इसके माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर एक टास्क दिया गया।

आरोपी ने बताया कि टास्क पूरा करने पर उनके अकाउंट में रुपये आते रहेंगे। टास्क पूरा किए करने पर अकाउंट में पैसे भी आने लगे। कुछ समय बाद ट्रेडिंग करने और भुगतान लेने के नाम पर अलग-अलग अकाउंट्स में रुपये डलवाए गए। करीब 16.15 लाख रुपये की धनराशि खातों में डलवाने के बाद उन्हें धोखाधड़ी का आभास हुआ।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगाें से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध सामग्री पर क्लिक नहीं करें। इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी लोगों की गढ़ी कमाई में सेंध लगा लेते हैं।

सम्बंधित खबरें