चेतावनी : आने वाले आठ दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर से लद्दाख तक जमकर होगी बारिश, रहें सतर्क

खबर शेयर करें -

दिल्ली। इस हफ्ते स्वतंत्रता दिवस से शुरू होने वाली छुट्टियों में अगर आप भी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, तो एक बार सावधान हो जाएं। क्योंकि जिन छुट्टियों में आप पहाड़ों पर जाने का मन बना रहे हैं, उन्हीं पहाड़ों के लिए मौसम विभाग में अगले सोमवार तक के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले आठ दिनों तक उत्तराखंड से लेकर हिमाचल और जम्मू कश्मीर से लेकर लद्दाख के निचले हिस्से वाले पहाड़ों पर जमकर बारिश होने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है जिस तरीके से पहाड़ों पर लगातार लैंड स्लाइड और क्लाउड बर्स्ट हो रहे हैं, वह छुट्टियों के दौरान पहाड़ों पर यात्रा करने वालों के लिए मुसीबते पैदा कर सकते हैं। इसलिए मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बेहतर है अगर जरूरी ना हो, तो इन छुट्टियों में पहाड़ों पर जाने की योजना रद्द की जा सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरीके का साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव की हवाओं का माहौल बना हुआ है, उससे उत्तर भारत के हिस्से में अगले 8 दिनों तक जमकर बारिश होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक योगेंद्र तोमर कहते हैं कि अभी तक के अनुमान के मुताबिक पहाड़ों पर अगले सोमवार तक अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, लैंड स्लाइड और क्लाउड बर्स्ट जैसे हालात बने हुए हैं। वह कहते हैं कि रविवार से लेकर मंगलवार तक तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत आसपास के मैदानी राज्यों में भी तेज बारिश के आसार हैं। जबकि कई जगहों पर लगातार बारिश भी शुरू हो गई है। उनका कहना है कि इन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते पहाड़ों पर कई जगह कम दबाव का माहौल बन रहा है। जिसके चलते लगातार बादलों के फटने का सिलसिला भी बना हुआ है। मौसम विभाग में ऐसी ही परिस्थितियों को देखते हुए अगले आठ दिनों का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक सिर्फ उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ- ईस्ट के पहाड़ी इलाकों में भी लगातार बारिश जैसे और भूस्खलन के हालात बने हुए हैं। विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश समेत उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में तो तेज बारिश के हालात बने हैं। साथ में असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड समेत सिक्किम के हिस्से में भी तेज बारिश और भूस्खलन की संभावनाएं जताई गई हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक पूरे हिमालयन रीजन में मौसम बारिश का की बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक योगेंद्र बताते हैं कि बीते दो सप्ताह के दौरान हिमाचल प्रदेश में जिस तरीके से बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं, वह अभी कुछ दिनों तक और बनी रह सकती हैं। मौसम के ऐसे बदले हालातो में ही मौसम विभाग ने सभी प्रभावित राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।

सम्बंधित खबरें